खुद चौथी पास इंसान ने अपने घर को बनाया अफसरों का घराना, परिवार के 11 सदस्य बने IAS और IPS

हमारे देश भारत में ऐसे परिवार भी रहते हैं, जिनकी कहानी सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। यहां हम आपको बताने वाले है, हरियाणा के जींद जिले में रहने वाले एक परिवार के विषय में जिनमें IAS और IPS समेत 11 फर्स्ट क्लास ऑफिसर मौजूद हैं। इस गौरवतल परिवार के सफलता के पीछे एक ऐसे व्यक्ति का हाथ है, जो स्वयं चौथी क्लास तक ही पास हो पाया है, लेकिन उनका बहुत ही बड़ा सपना था, कि उनका परिवार का सदस्य किसी न किसी बड़े पद पर तैनात है।

हम बात कर रहे हैं इस परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य चौधरी बसंत सिंह श्योकनद जी के विषय में है, जो बेशक खुद तो नहीं पढ़ पाए, लेकिन अपने परिवार में अपने सभी सदस्य को पढ़ा कर इतने काबिल बनाया कि, उनकी वजह से उनका नाम जरूर रोशन हो रहा है, इनके एक ही परिवार से 11 सदस्य आईएएस और आईपीएस के ऑफिसर बन चुके हैं।

11 ग्रेड वन अफसरों का यह परिवार हरियाणा के जिंद जिला के गांव डूमरखां कलां का रहने वाला है। इस परिवार के अफसरों की पद की बात करें तो दो आईएएस और एक आईपीएस समेत 11 ग्रेड वन अफसर शामिल हैं।

बसंत चौधरी भले ही कम पढ़े लिखे चौथे पास ही थे, परंतु उनका उठना बैठना हमेशा ही ग्रेड 1 सदस्यों के साथ रहता था। वह अपने परिवार के सभी बच्चों को ग्रेड 1 अफसर बनाने की ख्वाहिश रखते थे। हालांकि उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को ग्रेड वन परिवार का सदस्य बनाया।

चौधरी बसंत सिंह के बेटे, बेटी, बहू और पोती ग्रेड1 अफसर हैं। उनके चारों बेटे आईपीएस और आईएएस ऑफिसर है, जबकि बहू और पोता पोती आईएस है, और पोती आईआरएस ऑफीसर है।

बसंत सिंह के बड़े बेटे राजकुमार शकोएंड रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। एक बेटा यशेंद्र आईएएस है। बेटी आंबला बैतार रैलवे में एसपी है। इसके साथ-साथ उनके बेटी के पति बीएसएफ में आईजी है। बसंत चौधरी के दूसरे बेटे कंफेड में जीएम थे। उनकी पत्नी डेप्युटी जिओ रह चुकी हैं।

इसके अलावा बेटे-बहू, बेटी-दामाद, पोता-पोती सभी किसी न किसी ऐसे पोस्ट पर तैनात हैं,जिनका नाम सुनते ही सभी को गर्व महसूस होने लगता है। तीसरे बेटे वीरेंद्र है, जो एसआई ऑफिसर है तथा उनकी पत्नी इंडियन एयरलाइंस में डेप्युटी मैनेजर है। बसंत सिंह के चौथे बेटे का गजेंद्र सिंह है, जो इंडियन आर्मी में कर्नल पद से रिटायर हो चुके हैं और बैतोर में निजी पायलट सेवाएं दे रहे हैं।

साभार-treu news




Comments