तीन नहीं, डेढ़ किमी है लक्ष्मीपुर से मुनिछपरा बूथ
बलिया: बैरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनिछपरा के गांव लक्ष्मीपुर का एक मतदेय स्थल मुनिछपरा में होने के बाद वहां के कुछ लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने की अफवाह को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम प्रशांत नायक से इस सम्बंध में आख्या मांगी थी। एसडीएम ने अपनी आख्या में स्पष्ट किया है कि लक्ष्मीपुर से मुनिछपरा बूथ की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। तीन किमी की अफवाह फैला कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान का बहिष्कार जैसी अफवाह फैलाने की कोशिश अगर किसी ने की तो उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मतदान के दिन पर्याप्त मात्रा में फोर्स रहेगी। लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
addComments
Post a Comment