सिकन्दरपुर, बलिया।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय सिंह ने पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु तत्पर हैं। उन्होंने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं, ऐसे अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन हर हाल में कराया जाएगा। सभी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना के सम्बन्ध में जागरूक करें गाइडलाइंस का पालन अपने सगे संबंधियों का प्रचार प्रसार करें इसके अलावा बिना मास्क लगाए ना निकले।
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि वोटरों को कोई प्रत्याशी धमकाना बंद करें, धमकाने वालों की खैर नहीं है। उपजिलाधिकारी ने सिकंदरपुर तहसील के सभी ग्रामीणों से चुनाव के लिए शांतिपूर्ण अपील करते हुए कहा की चुनाव शांतिपूर्ण हो एवं भयमुक्त मतदान करें। किसी व्यक्ति को चुनाव संबंधित कोई सूचना हो हमें अवगत कराएं शिकायत को निस्तारण करने हेतु तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आगामी 26 अप्रैल को सभी लोग पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
addComments
Post a Comment