ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क एंड रेस्ट्रो का ग्रेंड ओपनिंग बच्चों ने फीता काटकर किया
बलिया। कोरोना काल के बीच जनपदवासियों के लिए भीषण गर्मी में राहत देने वाली खबर है। बलिया शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर करनई गांव में मुख्य सड़क किनारे ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क एंड रेस्ट्रो का, ग्रेंड ओपनिंग किया गया। जिसका फीता बच्चों ने काटा। जहा एक तरफ कोरोना फिर से पांव पसारने के लिए आतुर है वही वाटर पार्क का खुलना अपने आप मे एक चैलेंजिंग है।
हालांकि की वाटर पार्क के ओनर शहनवाज अख्तर की माने तो कोरोना के कारण बहुत सी समस्या आयी लेकिन प्रशासन के अनुमति के बाद इसे ओपन किया गया है कहा वाटर पार्क एक शिफ्ट में चलाया जाएगा जिसमे सिर्फ 300 लोगो की ही अनुमति है इसके अलावा यहां कोविड के सभी नियमो का पालन किया जाएगा। बताया यह वाटर पार्क पूर्वांचल का सबसे बड़ा वाटर पार्क माना जा रहा है यहां बच्चो के लिए अलग से सारी व्यवस्थाएं और सेफ्टी के साथ सुविधाएं उपलब्ध है। अब देखना होगा कि कोरोना काल के बीच यह वॉटर पार्क लोगो को अपनी तरफ कितना आकर्षित करता है।
ओपनिंग के दौरान प्रभु आलम, तौफीक, संजय कुमार गुप्ता, तारीक, हिमांशु, व साथ में सैकड़ों बच्चे रहे मौजूद।
0 Comments