ब्रह्मकुमारी संस्थान की प्रमुख दादी ह्रदयमोहिनी का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर: प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी का गुरुवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 93 साल की थी. उनका अंतिम संस्कार 13 मार्च को किया जाएगा. ब्रह्मकुमारी के सूचना निदेशक बी के करुणा ने बताया कि राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी का पिछले 15 दिन से मुंबई के सैफी अस्पताल में उपचार चल रहा था.

उन्होंने बताया कि एक साल पहले दादी जानकी के निधन के बाद उन्हें संस्थान का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया था. उनके पार्थिव देह को आबू रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में लाया जाएगा, जहां लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार 13 मार्च को किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने निधन पर दुख जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी के निधन पर गहरी संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें सामाजिक सशक्तिकरण और मानवीय पीड़ा को कम करने के उनके अनगिनत प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी को सामाजिक सशक्तिकरण और मानवीय पीड़ा को कम करने के उनके अनगिनत प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. ब्रह्मकुमारी परिवार के सकारात्मक संदेशों को दुनिया में पहुंचाने में उन्होंने अहम भमिका निभाई. उनके निधन से गहरा सदमा पहुंचा है.'

राहुल गांधी बोले- उनकी शिक्षाएं मार्गदर्शन करती रहेंगी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी जी को मेरी श्रद्धांजलि. उन्हें आध्यात्मिक चेतना की प्रेरणा देने में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाएगा और उनकी शिक्षाएं दुनिया भर में ब्रह्मकुमारी का निरंतर मार्गदर्शन करती रहेंगी. ओम शांति.’’

राज्यपाल और सीएम ने भी दुख जताया राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने दादी ह्रदयमोहिनी के निधन पर शोक जताया है. राज्यपाल मिश्र ने दादी ह्रदयमोहिनी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया कि दादी ह्रदयमोहिनी ने खुद को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया.



Comments