खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सहतवार बाजार में छापेमारी



बलिया: होली त्यौहार पर सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने का निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिया है। इसी क्रम में, एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य, कोतवाल राजेश सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने सहतवार बाजार में छापेमारी की। इस दौरान 2 कजरी, 2 मैदा व एक 01 नमकीन का नमूना लेने के साथ भारी मात्रा में कचरी जब्त की गई। इसके बाद टीम बांसडीह छाता मोड़ से एक खोया, एक लडडू व एक छेने का नमूना लिया। सभी नमूने जाॅच के लिये लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिए गए।




Comments