बलिया : खाद्य विभाग द्वारा सिकन्दरपुर बाजार में छापेमारी, लिए 6 नमूनें



बलिया: आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने सिकंदरपुर कस्बे में छापेमारी की। जल्पास्थान बाजार के पास दो मिठाई बनाने वाली इकाइयों से गुलाब जामुन के दो नमूनें व छेने की मिठाई का एक नमूना लिया। प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई न होने पर विक्रेताओं को चेतावनी दी। उसी बाजार में एक रेस्टोरेन्ट में भी चेक किया और वहाँ मिली कमियों पर नोटिस जारी किया। इसके बाद मनियर-सिकन्दरपुर रोड स्थित दो अन्य मिष्ठान प्रतिष्ठान पर छामेमारी कर बूंदी का लड्डू, बेसन का लड्डू तथा पानी का एक-एक नमूना लेकर जाँच को प्रयोगशाला भेजा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार व अमित सिंह आदि थे।



Comments