बलिया। सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। इसके मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की जरूरत है। वैक्सीन से होने वाले लाभ के प्रति आमजनता को जागरूक किया जाना जरूरी है।
नर्सिंग होम एससोसिएशन की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में सीएमओ ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जनपद के जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, समस्त सीएचसी पर प्रतिदिन कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। पीएचसी तथा न्यू पीएचसी पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीका लगाया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है। जबकि निजी संस्थानों में शुल्क लेकर टीका लगाया जाएगा। इसके प्रति डोज का मूल्य शासन स्तर पर ₹250 निर्धारित की गई है। सप्ताह में 4 दिन निजी संस्थानों में किया जा रहा है। जनपद में नगर के कदम चौराहा स्थित महावीर सिंह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चौक स्थित शांति देवी नेत्रालय तथा मझौली स्थित शांति हॉस्पिटल शामिल है। वार्ता के समय एसीएमओ डॉ हरिनंदन प्रसाद, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके सिंह, डॉ बीके गुप्ता, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ मल्लिका चौधरी, मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment