कृष्णकांत पांडेय की रिपोर्ट-
नाव में पार्टी के दौरान लाइव टेलीकास्ट करते समय पांच युवक डूबे दो की मौत तीन को सुरक्षित बचाया।
घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरहा ताल की है। मृतक युवक मेरीटार के निवासी है।
स्थानीय लोगों के, अनुसार सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद युवकों द्वारा मौज मस्ती और उसकी लाइव विडीयों बना रहे थे, इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने से 5 युवक डुबे, दो की मौत हो गई तीन युवको को नाविक ने सुरक्षित बचाया।
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के मैरीटार स्थित सुरहा ताल में रविवार को नाव पलटने से दो युवक डूब गये। जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला गया तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
जानकारी के अनुसार मैरिटार निवासी कुछ युवक नाव पर सवार होकर सुरहा ताल में गए थे। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। जिसमे अंकित गुप्ता, अभिषेक, रिशु बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि अमित व दीपक डूब गए। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सभी युवक मैरिटर के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
addComments
Post a Comment