आरोपी विनय का खेत बच्चियों के पैतृक खेत से लगा हुआ है. वो हर दिन खेत में आता-जाता था. लॉकडाउन के समय से विनय का इन बच्चियों से परिचय हो गया था. विनय का एक लड़की से कुछ दिनों पहले दोस्ती हो गई थी. विनय किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था. लेकिन लड़की ने हामी नहीं भरी. फिर विनय ने एक दिन लड़कियों को खेत में बुलाया और नमकीन खिलाया. सभी काफी देर कर बातचीत करते रहे.
इतने में आरोपी विनय ने खेत में रखे कीटनाशक को पानी की एक बोतल में मिला दिया. वो एक किशोरी को इसी बोतल से पानी पिलाना चाहता था. इस दौरान बाकि किशोरियों नेे पीने का पानी मांगा तो विनय से मना कर दिया. इतने में लड़कियों ने पानी की बोतल छीन कर पी ली. इसके बाद लड़कियां बेहोश हो गई, पुलिस का कहना है कि खेत से उन्हें पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट, सिगरेट की डिब्बी और पान मसाला के पाउच बरामद हुए थे.
शुक्रवार को बबुरहा गांव की दो किशोरियों की मौत के बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों बेटियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने शवों को दफनाया है. इस दौरान आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे. जिला प्रशासन की तरफ से मृतकों के घर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि बेहोश बच्ची का उपचार कानपुर में चल रहा है डॉक्टरों के एक पैनल ने इनमें से दो मृत बच्चियों का पोस्टमॉर्टम किया है. इनकी रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का चोट नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि विसरा को सुरक्षित करके रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा दिया गया है.
addComments
Post a Comment