अमृतसर के गुरु तेग बहादुर नगर से मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी बीवी और 4 साल के बेटे को गोली मार दी. बीवी और बेटे को गोली मारने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.
मृतक की पहचान विक्रमजीत के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि विक्रमजीत फाइनेंस का काम करता है और उसने मार्केट से कुछ पैसा ले रखा था.
अपने चार साल के बच्चे और पत्नी को मारने के बाद विक्रमजीत ने वीडियो बनाई. वीडियो में कहा कि जिस पिस्तौल से उसने अपनी चार साल के बच्चे और पत्नी को मारा है वह पिस्तौल उसके दोस्त की है. वह उससे झूठ बोलकर लेकर आया है, इसलिए उसे बेवजह परेशान न किया जाए. इसके बाद विक्रमजीत ने खुद को भी गोली मार ली.
मृतक के परिजनों के मुताबिक उन्हें फोन आया कि उनके जीजा ने खुद को गोली मार ली है. जब वो पहुंचे तो उनकी बहन की मौत हो चुकी थी और भांजा और जीजा भी मर चुके थे.
पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है जिसमे लिखा है कि वो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है.
addComments
Post a Comment