बड़े काम की है ये फिटकरी, बूढ़े आदमी को भी बना देती है फिर से जवान


आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसी जादुई चीज के बारे में जो आपके घर में आपके आस पास में लम्बे समय से मौजूद तो है लेकिन हम और आप इस चीज के बारे में अधिक चर्चा आदि नही करते है या फिर यूँ कहे इसे इग्नोर सा ही कर देते है मानो इसका कोई ख़ास अर्थ नही है और आप भी इसे समझते होंगे क्योंकि अधिकतर लोग ऐसा ही करते है. पर फिटकरी के इस जादू को अधिकतर लोग जानते नही है जबकि ये हजारो सालो से हम लोगो के बीच में है.

चलिए फिर आज हम लोग फिटकरी के कुछ एक गुणों के बारे में जानते है कि अगर आप दैनिक जीवन में एक दवाई के रूप में या फिर एक पोषक के रूप में इसका उपयोग लेना चाहे तो फिर इससे आपको क्या क्या और किस तरह से ये काम करता है ये हम आपको बताने का प्रयास करते है.

1. अगर किसी के चेहरे पर या फिर कही और झुर्रियां है तो उसे वहाँ पर गीला करके हल्की हल्की फिटकरी लगानी चाहिए, ध्यान रहे इसे आपको आँख से थोडा दूर रखना चाहिए. अगर ऐसा करते है तो आपकी त्वचा में कसावट आती है और पहले की तुलना में आप और ज्यादा जवान नजर आते है.

2. जिन लोगो के मुंह से बदबू आती है उन लोगो को हल्की सी फिटकरी पानी में डालनी है और सुबह सुबह उससे कुल्ला कर लेना चाहिए, उन सभी एसिड और बैक्टीरिया को खत्म कर देता है जो बदबू फैलाते है और आप काफी स्वस्थ महसूस करेंगे.

3. जिन लोगो के शरीर में भी कोई संक्रमण या फिर बदबू की दिक्कत है तो उनको भी फिटकरी थोड़ी सी पानी में डालकर के नहा लेना चाहिए. इससे आप यकीन नही करेंगे लेकिन सच में बहुत सारे लोगो का फायदा हुआ है.

4. अगर बालो में फिटकरी का पेस्ट लगाते है तो इससे आपके बालो की जुएँ खत्म हो जाती है और आप काफी अधिक अच्छा महसूस करते है.




Comments