बलिया : नुक्कड़-नाटक के जरिए पानी बचाने को किया जागरूक



कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मंडलों व स्काउट गाइड के छात्रों ने किया कार्यक्रम

बलिया: वर्षा जल संरक्षण को लेकर 'कैच द रैन' कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचयन पर आधारित नुक्कड़-नाटक का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया गया। नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडलों व स्काउट गाइड के छात्रों ने हनुमानगंज विकास खंड के फेफना, सागरपाली, कपिलेश्वरी भवानी मंदिर, खोरीपाकड, माल्देपुर मोड़ आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। लोगों को पानी बचाने व आवश्यकता के अनुसार ही पानी खपत करने की शपथ दिलाई गई।

नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने कहा कि वर्षा के जल का संचयन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें भूमिगत जल के दोहन को कम करना होगा। 'कैच द रैन' अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राय, शैलेश ओझा, करण वर्मा, मारकंडेय यादव, सुधीर यादव, रितु झा, योगेश राय, सुनील ठाकुर आदि थे। संचालन सोनू देव यादव ने किया।



Comments