लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फरवरी का महीना शुरू हो गया है पर मौसम के मिजाज में कोई कमी नहीं आई है। कोहरा, गलन और ठंड पूरे शबाब पर है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि यूपी के कई सारे जिलों में ठंड के बीच 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी लगातार बारिश हो सकती है। बारिश के साथ यूपी के कई हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश की वजह से मौसम और ठंड हो जाएगा। रायबरेली का फुरसतगंज में 2.4 डिग्री के साथ यूपी में सबसे ठंडा स्थान रहा।
लखनऊ में 5 फरवरी को बारिश होने की संभावना :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने चेताया है कि, उत्तराखंड सहित पहाड़ों पर 2 फरवरी के इर्दगिर्द एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से 3 फरवरी को मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तमाम जिलों में 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच गरज बरस के साथ भारी बरसात हो सकती है। लखनऊ में 5 फरवरी को बादल छाए रहेंगे, बारिश होने की पूरी संभावना है।
ठंड अगले 2 दिन तक जारी रहेंगी :- जेपी गुप्ता ने बताया कि, 6 फरवरी के बाद से मौसम बदल कर सामान्य हो जाएगा। बाकी गलन भरी ठंड अगले 2 दिन तक जारी रहेंगी, इसमें कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
addComments
Post a Comment