बजट 2021: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि सरकार इस साल दो सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने वाली है. साथ ही सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC का IPO लॉन्च करने की तैयारी में है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बजट 2021 में बैंकों के डूबे कर्ज के प्रबंधन के लिए एक कंपनी बनाने का ऐलान किया है. साथ ही केंद्र सरकार ने बैंक खाताधारकों को भी बड़ी राहत दी है, केंद्र सरकार ने इंश्योरेंस की रकम को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपया कर दिया है. यानी बैंक में रखा आपका पैसा डूबा तो आपको 5 लाख रुपये मिल सकेंगे. यानि बैंकों के बंद होने पर ग्राहकों के नुकसान का भुगतान किया जा सकेगा. पहले बैंक में रखे पैसे का इंश्योरेंस एक लाख रुपये का था, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ा दिया है. वहीं बैंकों के डूबे कर्ज का मैनेजमेंट करने के लिए सरकार कंपनी बनाएगी. इसके साथ वित्तमंत्री ने बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए 20 हज़ार करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों को 20 हज़ार करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराएगी.
कोरोना वायरस महामारी के बीच मोदी सरकार का नौंवा बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 6.8% रहने का अनुमान है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में सरकार का राजकोषीय घाटा GDP के 9.5 फीसद के बराबर रहने की संभावना है. राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये का जरूरत होगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि सरकार इस साल दो सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने वाली है. इसके साथ ही सरकार इस साल सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC का IPO लॉन्च करने की तैयारी में है.
बजट भाषण पढ़ते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह बजट भले चुनौतियों से भरे माहौल में पेश हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों ने जान गंवाई. इस दौरान हमने 40 करोड़ किसानों के खाते में पैसा जाए, इसकी व्यवस्था की गई. सरकार ने 4 आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की. हमने GDP की 13 फीसदी राशि यानी 27 लाख करोड़ रुपये मार्केट में डाले."
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार का यह सातवां पूर्ण बजट है. पिछले 6 बजट में केंद्र सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें इनकम टैक्स में कई तरह की छूट शामिल हैं.
addComments
Post a Comment