वसीम अहमद का निधन समाजवादी आन्दोलन की अपूर्णीय क्षति : रामगोविन्द चौधरी

आज़मगढ़। नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मन्त्री श्री वसीम अहमद का निधन भारत में चल रहे समाजवादी आन्दोलन की अपूर्णीय क्षति है। लोकतंत्र की रक्षा और समाजवादी समाज की स्थापना के लिए जारी संघर्ष में उनकी कमी सदैव खलेगी।

पूर्व मंत्री वसीम अहमद की मिट्टी में शामिल होने के लिए आज़मगढ़ आए श्री चौधरी के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता लाल बचन यादव ने वसीम अहमद के परिजनों को नेता प्रतिपक्ष के उक्त विचारों से अवगत कराया और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव समेत पार्टी का हर सदस्य शोक की इस घड़ी में आप लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान खेती बारी की रक्षा के लिए सड़कों पर खड़ा है। मंहगाई और जुलुम चरम पर है। सरकार इसे रोकने की जगह कमजोर तबके को सताने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने में लगी हुई है। इसके मुकाबले के लिए आज देश और समाज को सर्वाधिक जरूरत वसीम अहमद जैसे नेताओं की है लेकिन किया क्या जा सकता है ? होनी को तो टाला भी नहीं जा सकता है।

ईश्वर उन्हें स्वर्ग में स्थान दे कि प्रार्थना करते हुए  लाल बचन यादव ने कहा कि सरकारी गैर सरकारी उत्पीड़न से आम आदमी की रक्षा और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखना ही पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम अहमद को सच्ची श्रद्धांजलि है।



Comments